Join Us

सोलापूर 24 तास न्युज . . . . मुख्य संपादक श्री.विरभद्रेश्वर पोतदार बातम्या व जाहिराती साठी संपर्क करा 8766945261, 9890076267

सीए शंकर अंदानी को नयन फाउंडेशन ने महासचिव नियुक्त किया

Responsive Ad Here

 

सीए शंकर अंदानी को नयन फाउंडेशन ने महासचिव नियुक्त किया








सीए शंकर अंदानी को नयन फाउंडेशन ने महासचिव नियुक्त किया

नईदिल्ली-

नयन फाउंडेशन ने सीए शंकर अंदानी को महासचिव नियुक्त किया। इस बात की घोषणा नयन फाउडेंशन की मेम्बर सेक्रेटरी व निदेशक अरुणिमा कुमारी ने की।

नयन फाउंडेशन अपने एक्जिक्यूटिव बोर्ड की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से सीए शंकर अंदानी को महासचिव नियुक्त किया है। सीए शंकर अंदानी का एनजीओ और प्रोफेशनल रूप से कार्य करने का लंबा अनुभव है। देश के प्रतिष्ठित दस सीए में शंकर अंदानी का नाम आता है। शंकर अंदानी इलिट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट भी है। इसके साथ ही इनकी अगुआई में सीता ट्रस्ट काफी दिनों से कार्य कर रहा है। शंकर अंदानी देश के कई बड़े संस्थानों की अगुआई के लिए जाने जाते हैं।

नयन फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सत्य प्रकाश ने सीए शंकर अंदानी को बधाई देते हुए कहा कि इनकी अगुआई में संस्था नई ऊंचाईयों को छुएगा। नयन फाउंडेशन की मेबर सेक्रेटरी अरुणिमा ने कहा कि सीए शंकर अंदानी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। खासकर वैसे एनजीओ जिसे फंड की जरूरत हो उसे मार्गदर्शन करना एवं स्टार्ट अप को दिशा निर्देश भी लगा दे रहे हैं। अरुणिमा ने कहा कि शंकर अंदानी के नयन फाउंडेशन से जुड़ने से संस्था और तेजी से आगे बढ़ेगा। समाज में बहुमूल्य योगदान देगा।

सीए शंकर अंदानी ने नयन फाउंडेशन में महासचिव नियुक्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नयन फाउंडेशन समाज के निचले स्तर के लोगों के लिए कार्य करता है। महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करता है। हमारी कोशिश होगी कि इस संस्था को और तेजी से आगे ले जाएं, इसके लिए जो भी प्रयास होगा किया जाएगा।

गौरतलब है कि नयन फाउंडेशन महिला उत्थान, शिक्षा व आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार कार्य कर रहा है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, निम्न आयवर्ग के लोगों के लिए विशेष प्रशिक्षण पर भी लगातार कार्य कर रहा है। नयन फाउंडेशन की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से हुई जिसकी अब कार्यावधि दिल्ली तक विस्तार हो गयी है।